06/10/2020,5:17:36 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ शूटआउट में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीतिक में उबाल आया हुआ है। बैरकपुर के भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के करीबी रहे मनीष शुक्ला की रविवार की रात हुई हत्या के बाद उस उलाके में व्यापक तनाव तो है ही, राजनीतिक स्तर पर भी बीजेपी और तृणमूल नेताओं में तीखे आरोप-प्रत्यारोप दिखाई दे रहे हैं। अर्जुन सिंह समेत तमाम वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मनीष शुक्ला की हत्या के लिए तृणमूल को जिम्मेवार बताया है। वहीं आसनसोल के सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी मनीष शुक्ला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की और इसके लिए तृणमूल नेताओं को जिम्मेवार बताया। उन्होंने मंगलवार को आसनसोल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि तृणमूल के इशारे पर ही यह राजनीतिक हत्या हुई है।
बाबुल सुप्रियो ने तीखे जुबान में तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी ने ऐसे नीचे दर्जे के काम किए हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सारी शर्तें लागू हो रही हैं लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती है। राज्य की जनता ही ममता बनर्जी को जवाब देगी।
उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को उत्तर प्रदेश भेजने की बाबुल ने आलोचना की। उन्होंने कहा कि वहां डेरेक ओ ब्रायन जाकर क्या सकते हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने घटना के सिलसिले में सीट का गठन किया है। इसके बाद सीबीआई जांच का बी आदेश दिया है। दरअसल विपक्ष इस घटना का राजनीतिकरण करने के सिवा और कुछ नहीं कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के हाथरस घटना पर दिए बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की और सवाल किया कि आखिर एक महिला होकर वह ऐसा कैसे कह सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब बंगाल में ऐसी घटना पर कोई महिला अधिकारी सच बोलता तो उसका ट्रांसफर कर दिया जाता है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply