भारत में पुनर्जागरण, स्वतंत्रता आंदोलन और औद्योगिक क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान देने में पश्चिम बंगाल का बड़ा योगदान है। भारत का पूर्व द्वार कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल के बदलते हालात, राजनीतिक उथल-पुथल और सांस्कृतिक, धार्मिक व साहित्यिक-कला जगत की गतिविधियों को देश और विदेश के पाठकों तक पहुंचाने की सोच के तहत कोलकाताहिंदी.कॉम की परिकल्पना की गई है। यह राज्य इतनी विविधताओं से भरा है कि हर वर्ग में इस अनूठे राज्य के बारे में जानने की बेहद उत्सुकता रहती है। हमारी भरसक कोशिश रहेगी कि हम सुधि पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतर सकें।

हमारा मकसद सूचनापरक, तथ्यात्मक व आंकड़ों में बिना हेर-फेर किये खबरें व स्टोरी आप तक पहुंचना है, और इसमें निष्पक्षता बनाये रखना हमारे लिए एक कसौटी है।

There has been a very important contribution of West Bengal in the renaissance, freedom movement and industrial revolution of India. kolkatahindi.com has been created with a thought to reach to the readers about the changing scenario, political turmoil, cultural, religious, literary-art related events, happenings of West Bengal, the door of Eastern India. This state is full of such diversities that every section is very much eager, interested to know about it. We will try to prove ourselves on the expectations of our knowledgeable readers.
Our mission is to present news with facts, proper information, statistical data to you without any distortion. To maintain the neutrality is our motto

नरेंद्र कुमार सिंह, संपादक

Narendra kumar Singh, Editor

———————————————————————————————————————

संपर्क करें (Contect us)-info.kolkatahindi@gmail.com