अब्बास सिद्दीकी का विवादित बयान, 10 के बदले 20 को मारने की धमकी

27/01/2021,8:26:27 PM.

कोलकाताः अमूमन इस्लामी जलसों से हिंसक‌ गतिविधियों को लेकर विवादित बयान देने वाले मौलाना अब्बास सिद्दीकी का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने की धमकी दे रहे हैं। बताया गया है कि यह वीडियो मंगलवार का ही है। वह मालदा के बामनग्राम में गए थे जहां अपनी नवगठित पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को अब्बास सिद्दीकी ने इंडियन सेकुलर फ्रंट नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाई है उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन की स्वीकृति दी है। मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी अगर हमारे 10 लोगों को मारेगी तो हम उनके 20 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार देंगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी वजह से लोगों की चौतरफा आलोचना कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *