01/01/2021,8:57:16 PM.
|
कोलकाताः ममता बनर्जी के वरिष्ठतम सहयोगियों में से एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्य के वरिष्ठ नेता शिशिर अधिकारी ने भी अब मुख्यमंत्री को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह का बर्ताव ममता कर रही हैं, उसका उचित जवाब मेदनीपुर के लोग देंगे। ममता बनर्जी के पैरों के नीचे से इंच-इंच जमीन खिसक जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शिशिर अधिकारी के बेटे और पूर्व परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी पहले ही भाजपा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को एक और बेटे सौमेंदु भी भाजपा में शामिल हो गए। तृणमूल सांसद दिव्येंदु अधिकारी ममता से नाराज चल रहे हैं। और अब कांथी से वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने भी बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है।
शुक्रवार को उन्होंने कहा, “ममता इंच-इंच का जवाब पाएंगी। यहां के लोग उन्हें जवाब देंगे। शुरुआत में जब मैंने तृणमूल का साथ दिया था तब अविभाजित मेदनीपुर में एक भी निर्वाचित पद नहीं था। मेरे आने के बाद अनगिनत संख्या में लोगों ने तृणमूल की सदस्यता ली और आज मुझे मीरजाफर कहा जा रहा है। बेईमान कहा जा रहा है। वाह!”
दरअसल, शुभेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने से पहले ही ममता कैबिनेट में शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के पूर्व मेयर फिरहाद हकीम ने उन्हें मीरजाफर कहा था। उसके बाद जब वह भाजपा में शामिल हो गए तो उन्होंने कहा था कि पूरा अधिकारी परिवार मीरजाफर है। यह बात भी शिशिर अधिकारी के कानों तक पहुंची हैं। इस बारे में पूछने पर हंसते हुए उन्होंने कहा, “मैंने सुना है मीरजाफर मुसलमान था। लेकिन मेरी प्रार्थना है कि फिरहाद स्वस्थ रहें। मेरे परिवार को वह चाहे जितना गाली दे दें, कुछ होने वाला नहीं है।”
उन्होंने कहा, “अधिकारी परिवार को लोग पार्टी से परे अटूट प्रेम करते हैं। रोज करीब 2000 फोन मैं खुद रिसीव करता हूं, 500 से अधिक लोग नियमित तौर पर मिलने आते हैं। सभी के सुख-दुख का भागीदार रहता हूं। कुछ दिनों पहले सांसद सौगत रॉय और फिरहाद हकीम ने अधिकारी परिवार के घर के पास से रैली निकाली थी और हमला भी बोला था। इसे लेकर दुख जाहिर करते हुए शिशिर अधिकारी ने कहा कि फिरहाद और सौगत ने जिस तरह से ओछी भाषा में हमारे परिवार के साथ यहां गाली-गलौज की, वैसा इसके पहले किसी ने भी नहीं किया था। यह बहुत दुखदाई रहा है।”
ममता बनर्जी से वार्ता के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह सीएम को फोन नहीं करेंगे। आखरी बार जब उनका ऑपरेशन हुआ था तब ममता ने उनसे बात की थी। सीएम के पास भी उनका नंबर है। दीदी को खुद फोन करना चाहिए। शिशिर ने कहा, “ममता का बर्ताव दुखद है।
शिशिर ने कहा, “मेरा छोटा बेटा सौमेंदु अधिकारी परिवार में ममता बनर्जी का सबसे बड़ा समर्थक था। कोई सीएम के खिलाफ अगर दो बातें कह देता था तो परिवार से भी विद्रोह कर देता था। लेकिन उसे भी पद से हटा दिया गया। आखिर यह सब क्यों हो रहा है? लोकतंत्र में लोग ही अंतिम बात बोलते हैं और मुझे भरोसा है कि मेदनीपुर के लोग इसका उचित जवाब देंगे।”
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply