अभिषेक के राजघाट धरना में दिल्ली पुलिस ने दिया बाधा, तृणमूल ने कहा हमला

02/10/2023,7:18:31 PM.

कोलकाताः तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषणा के मुताबिक सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे दिल्ली के राजघाट में धरना प्रदर्शन शुरू किया था, लेकिन यह आंदोलन ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अभिषेक को राजघाट से बाहर निकलना पड़ा। दिल्ली पुलिस ने गांधी जयंती को लेकर आगे धरना देने नहीं दिया। यहां तक कि जब अभिषेक मीडिया से बात करे थे तो उस समय भी दिल्ली पुलिस ने आगे बात करने से रोक दिया।

 दरअसल मनरेगा की राशि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को रोक रखी है। केंद्र सरकार पहले दी गई राशि का हिसाब मांग रही है। बहरहाल मनरेगा राशि को देने की मांग पर ही तृणमूल कांग्रेस ने दो और तीन अक्टूबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। अभिषेक बनर्जी के साथ ही पार्टी के कई नेता और राज्य के मंत्री दिल्ली पहुंचे थे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को भी दिल्ली लाया गया था। अभिषेक ने पहले राजघाट पर पुष्पांजलि देकर गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि दी। उसके बाद पार्टी नेताओं के साथ वह धरना पर बैठ गये। लेकिन  पहले दिन यह आंदोलन ज्यादा देर परवान नहीं चढ़ पाया। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार उनके आंदोलन से डरी हुई है। इसलिए हमें आंदोलन करने से रोका जा रहा है। वहीं उनके साथ मौजूद तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि पुलिस द्वारा अभिषेक पर हमला करने का प्रयास किया गया। तृणमूल के इस आंदोलन में शामिल होने के लिए मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री लेकिन अब ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो भी दिल्ली पहुंचे हुए थे। उन्होंने अभिषेक बनर्जी को मिलने का समय नहीं देने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आलोचना की।
इधर बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने दिल्ली में मनरेगा को लेकर तृणमूल के आंदोलन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बंगाल में मनरेगा के नाम पर बड़ा घोटाला होने का आरोप भी लगाया है। बहरहाल अब देखना है कि आंदोलन के दूसरे दिन बुधवार को तृणमूल कांग्रेस दिल्ली के जंतर मंतर पर अपना विरोध प्रदर्शन करने में कितना सफल हो पाती है। पार्टी नेताओं को आशंका है कि दिल्ली पुलिस वहां भी उनके आंदोलन में बाधा पहुंचा सकती है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *