अमेरिका में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के करीब पहुंचा

14/09/2020,12:40:34 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना संक्रमण को शुरुआत में खारिज कर दिया है और दुनियाभर में इसके फैलने की बात का सरेआम मजाक उड़ाया था। लेकिन अब उनका देश इस मजाक की भारी कीमत चुका रहा है। अमेरिका में तो दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे अधिक हैं ही, मौतों की संख्य़ा भी वहां सबसे अधिक है। पहले की आशंकाओं के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा जल्द ही 2 लाख पार करने जा रहा है।

दुनिया में अभी तक कोरोना के मामले में अमेरिका अव्वल बना हुआ है। अमेरिका अभी तक कुल 6,708,458 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि 198,520 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जबकि दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश में अब चुनाव की तैयारी व प्रचार जोर प्रकड़ चुका है। नवंबर में यहां राष्ट्रपति चुनाव होना है।

बहरहाल दुनिया में बेसब्री से कोरोना महामारी को थामने के लिए वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, चीन. ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में वैक्सीन पर काम चल रहा है लेकिन यह किसी को पता नहीं है कि कोरोना को मात देने के लिए कारगर वैक्सीन कब आएगा। बहरहाल पूरी दुनिया में कोरोना का तांडवा जारी है। अब तक दुनियाभर में इस माहमारी की चपेट में आकर 29,188,603 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 928,325 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं।

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर है जहां 48 लाख से अधिक मामले आ चुके हैं जबकि मौत के मामले में तीसरे नंबर है जहां लगभग 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में ब्राजील अब भारत से पीछे तीसरे नंबर है जहां 4,330,455 मरीज है जबकि मौत के मामले में यह लैटिन अमेरिकी देश दूसरे नंबर है। यहां 131,663 लोगों की कोरोना ने जान ले ली है। कोरोना संक्रमण के मामले में रूस चौथे नंबर है जहां 1,062,811 लोग बीमार हुए हैं। हालांकि यहां संक्रमण के मुकाबले मौतों की संख्या कम है। रूस में अभी तक 18,578 लोगों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामले में पांचवें नंबर पर एक और लैटिन अमेरिकी देश पेरू तेजी से आया है जहां 729,619 संक्रमित हैं जबकि 30,710 लोगों की मौत हुई है। लेकिन मौत के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर मेक्सिको है जहां कोरोना ने 70,821 लोगों की जान ले ली है जबकि यहां 668,381 कोरोना से संक्रमित हैं। मौत के मामले में ब्रिटेन पांचवें नंबर है। यहां कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका है लेकिन शुरुआती दौर में ही यहां कुल 41,628 लोगों की मौत हो चुकी थी। यह संक्रमितों की संख्या 368,504 है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *