अरुप राय ने राजीव बनर्जी पर कसा तंज, कहा- अधजल गगरी छलकत जाय”

06/12/2020,7:27:47 PM.

 

कोलकाता: राज्य के वन मंत्री राजीव बनर्जी के समर्थन में रविवार को कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स लगने के बाद तृणमूल कांग्रेस के अंदर उथल पुथल तेज हो गयी है।

अब इसे लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप राय ने राजीव पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अधजल गगरी कहा है। बिना नाम लिए सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिसके नस-नस में भ्रष्टाचार भरा हुआ है, वही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है। लेकिन इससेे कुछ होने वाला नहीं है। वे उसी तरह अपनी योग्यता से अधिक अपने को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिस तरह आधी गगरी आवाज करती है। “अधजल गगरी छलकत जाय”। अरूप राय ने कहा कि हमारी पार्टी ने उन्हें उनकी योग्यता से बहुत अधिक दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *