05/10/2020,12:54:45 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः अपने खास सहयोगी टीटागढ़ से भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की हत्या से बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने शायराना अंदाज में शहीद भगत सिंह के नारे को याद करते हुए कहा कि अब जो होगा सो होगा, आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोमवार को एक साथ कई ट्वीट कर मनीष की हत्या के लिए परोक्ष रूप से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को जिम्मेवार बताया।
अर्जुन ने एक ट्वीट में लिखा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में हैं। सिंह जब से भाजपा में शामिल हुए हैं तब से उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से छत्तीस का आंकड़ा रहा है और उन्हें कई बार तृणमूल नेताओं और पुलिस का विपरीत परिस्थितियों में सामना करना पड़ा है।
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है।#ManishShukla— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 5, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में भाजपा नेता ने जालियावाला बाग नरसंहार को याद करते हुए कहा कि बंगाल में जनरल डायर अभी भी जिंदा है लेकिन मनीष तुमसे वादा है कि इनका हाल भी सांडर्स की तरह होगा। मालूम हो कि जालियावाला बाग में ब्रिटिश बुलिस ने जनरल सांडर्स के आदेश पर निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई गई थीं। लेकिन सांडर्स की लंदन में हत्या कर दी गई थी। जालियावाला बांग की बदला लेने के लिए उधम सिंह ने लंदन में जनरल सांडर्स की हत्या कर दी थी।
बंगाल में जनरल डायर अभी भी जिंदा हैं, लेकिन मनीष तुमसे मेरा वादा है कि इनका हाल भी साण्डर्स की तरह होगा।#ManishShukla
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 5, 2020
अर्जुन सिंह ने एक अन्य ट्वीट में सीधे ममता बनर्जी पर हमला साधा है और कहा है कि उनके इशारे पर ही रक्तपात की राजनीतिक की जा रही है। सिंह पहले भी आरोप लगा चुकी हैं कि तृणमूल सुप्रीम उनको नुकसान पहुंचाने के लिए तरहृ-तरह के हत्थकंडे अपना रही हैं।
बंगाल का हर व्यक्ति चाहे बच्चा हो या बुजुर्ग, टीएमसी और दीदी की यह खूनी राजनीति पहचानते हैं। सबको पता है कि कल मनीष शुक्ला की निर्मम हत्या किसने कराई।
टीएमसी-पुलिस की साझेदारी सब जान चुके हैं। https://t.co/T1TFSnVm9P
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) October 5, 2020
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply