05/11/2020,10:12:17 AM.
|
मुंबई: दो वर्ष पहले 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर और उसकी मां की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी को अलीबाग कोर्ट में पेश किया गया। 10 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने पुलिस रिमांड खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अलीबाग कोर्ट में हुई पेशी
पुलिस ने बताया कि इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक और उसकी मां की आत्महत्या के मामले में गोस्वामी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है । गोस्वामी को मुंबई से 90 किलोमीटर दूर अलीबाग की स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया। पत्रकार गोस्वामी के वकील ने गोस्वामी पर हमला किए जाने का आरोप लगाया है। गोस्वामी के वकील गौरव पारकर ने बताया कि सुबह उनके घर में घुसे पुलिस दल ने उन पर शारीरिक रूप से हमला किया।
कोर्ट ने खारिज किया अर्नब से मारपीट के आरोप
कोर्ट ने इनका संज्ञान लिया और पुलिस को मेडिकल जांच के लिए अर्नब को सिविल अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया। पारकर ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद गोस्वामी की रिमांड पर सुनवाई के लिए उन्हें दोबारा कोर्ट लाया गया। कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट देखते हुए मारपीट के आरोप को ख़ारिज कर दिया। इसके साथ ही लगभग 10 घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने पुलिस रिमांड ख़ारिज करते हुए अर्नब को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
साल 2018 में इंटीरियर डिजाइनर ने लगाई थी फांसी
उल्लेखनीय है कि गत मई 2018 में इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाईक (53) ने अलीबाग स्थित कावीर फार्म हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं पर उनकी मां कुमुद नाईक (84) का शव भी बरामद हुआ था।
इस मामले में अलीबाग पुलिस ने प्राथमिक मामला दर्ज कर जांच शुरू किया था। घटना स्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसमे आरोप लगाया गया था कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी, स्काय मीडिया फिरोज शेख और स्मार्ट वर्क्स कंपनी के नितेश सारडा द्वारा उनके किए गए काम के पैसे नहीं दिए जाने के कारण उसने परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में अलीबाग पुलिस ने जांच करते हुए 2019 में फ़ाइल बंद कर दिया था।
बेटी की शिकायत पर फिर से जांच के आदेश
इसके बाद इस वर्ष मई में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आर्किटेक्ट अन्वय नाईक की बेटी आज्ञा नाईक की नई शिकायत के आधार पर फिर से जांच का आदेश दिये जाने की घोषणा की थी। देशमुख ने कहा कि आज्ञा ने आरोप लगाया है कि अलीबाग पुलिस ने गोस्वामी के चैनल द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने के मामले में जांच नहीं की। उसका दावा है कि इस कारण ही उसके पिता और दादी ने मई 2018 में आत्महत्या कर ली थी।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply