30/09/2020,9:11:50 PM.
|
नई दिल्लीः दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ अबु धाबी में 29 सितंबर को हुए मैच में 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने वह कारनामा कर दिखाया, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अभी तक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। रबाडा ने एसआरएच के खिलाफ चार ओवर में 21 रन खर्चकर दो विकेट अपने नाम किए। आईपीएल के इतिहास में वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार 10 मैचों में दो या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
7 अप्रैल से 29 सितंबर के बीच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया है। रबाडा का पिछले 10 आईपीएल मैचों में बॉलिंग फिगर 4/21, 2/42, 4/22, 2/38, 2/23, 2/37, 2/31, 2/28, 3/26 और 2/21 रहा है। इस सीजन में 11 मैचों के बाद रबाडा के खाते में सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं और फिलहाल पर्पल कैप उनके पास है। पिछले सीजन में रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट झटके थे और पर्पल कैप की दौड़ में बस इमरान ताहिर से पीछे रह गए थे। इमरान ने पिछले सीजन में 17 मैचों में 26 विकेट अपने नाम किए थे।
रबाडा ने अभी तक कुल 21 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 7.85 की इकॉनमी रेट से 631 रन खर्चते हुए कुल 38 विकेट लिए हैं। दो बार वो एक पारी में चार विकेट ले चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने एसआरएच के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। एसआरएच ने 20 ओवर में चार विकेट पर 162 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना पाई थी। रबाडा पिछले कुछ समय से दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम गेंदबाज रहे हैं। एसआरएच के खिलाफ उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो और केन विलियमसन के अहम विकेट चटकाए थे।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply