09/07/2021,6:47:50 PM.
|
आसनसोलः आसनसोल नगर निगम के जिस प्रशासक बोर्ड के नौ रत्नों में एक रत्न तबस्सुम आरा थी, अब उसी प्रशासक बोर्ड के प्रशासक ने कुल्टी थाना में यह शिकायत दर्ज करवाई है कि तबस्सुम आरा लापता हैं। नगर निगम की जो गाड़ी उन्हें मिली हुई थी, उसे नगर निगम ने पहले ही छीन ली है। दरअसल तबस्सुम आरा पर कार्रवाई के तहत यह किया गया है। गौरतलब है कि कुल्टी के लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में नगर निगम के द्वारा यौन कर्मियों को कोरोना का टीकाकरण के लिए एक शिविर लगा था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम प्रशासक बोर्ड की सदस्य तबस्सुम आरा पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर एक यौन कर्मी महिला को स्वयं अपने हाथ से टीका लगा दिया, जबकि उनके पास नर्सिंग का कोई ट्रेनिंग नहीं है। टीका लगाने का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य दफ्तर ने वीडियो को देखने के बाद स्वत: संज्ञान लिया कि शिविर में उपस्थित एक चिकित्सक और 2 नर्सों को शॉ काउज किया जाए। साथ ही तबस्सुम आरा को भी कारण बताओ नोटिस दिया जाए और उक्त महिला को स्वास्थ्य जांच के लिए एक स्वास्थ्य जांच टीम का गठन किया जाए। इस पूरी घटना की जांच कर इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा जाए। राज्य स्वास्थ्य दफ्तर के इस निर्देश के बाद नगर निगम के आयुक्त नितिन सिंघानिया ने चिकित्सक, नर्सों के साथ तबस्सुम आरा को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया। जवाब बीते सोमवार की शाम 5 बजे तक कार्य अवधि के दौरान निगम कार्यालय में जमा करना था। इसके बाद मंगलवार को सिंघानिया ने तबस्सुम आरा को इस घटना की जांच पूरी होने तक नगर निगम में नहीं आने का निर्देश पत्र जारी किया। इस पत्र को लेकर जब नगर निगम के चपरासी तबस्सुम आरा के घर पहुंचे तो वह नहीं मिली। फिर बुधवार को जब चपरासी उनके घर गया फिर भी वह नहीं मिली। पूरे कुल्टी और बराकर एरिया में उनकी खोज की गई। लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला। बृहस्पतिवार को काफी खोजबीन करने के बाद भी जब तबस्सुम आरा की कोई खोज खोज खबर नहीं मिली तो उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुल्टी थाने में दर्ज करा दी गई है।
इस संबंध में नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने भी बताया की निगम आयुक्त के निर्देश पत्र को लेकर निगम के कर्मी कई बार तबस्सुम आरा के आवास पर गए। उनकी क्षेत्र में खोजबीन की गई। लेकिन वह लापता हैं।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
I have read your blog
it is very helpful
I want to say thanks to you.
Many thanks for sharing!
Amazing post,
Thanks for sharing this article
I really appreciate you.
beneficial post ahead to.
Nice and useful information.
Thanks for sharing
Wow Very Nice blog post!
Thank you For sharing This Post
This Post is so good
impressive site.
I was glad to read such an informative and useful blog
useful blog and looking forward for the new one.
Thank you very much for giving such crucial information
keep sharing
The content material is very systematically introduced
convenient to understand.