ममता ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव जिताने का जिम्मा अनुव्रत मंडल को सौंपा

21/03/2022,7:36:39 PM.

कोलकाताः  तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए आसनसोल लोकसभा उपचुनाव  कितना महत्वपूर्ण हो गया है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बंगाल के सबसे बड़े दबंग तृणमूल नेता के तौर पर परिचित अनुव्रतो मंडल को जिम्मेवारी सौंपी है। अनुव्रतो मंडल पार्टी के वीरभूम जिला अध्यक्ष हैं और पिछले दिनों ममता बनर्जी द्वारा गठित तृणमूल कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हैं। कहते हैं, अनुव्रत मंडल, जिनके इशारे के बिना वीरभूम में पत्ता भी नहीं हिलता, सोमवार को आसनसोल पहुंचे।

उन्होंने शाम को आसनसोल के कन्यापुर स्थित शुभम मैरिज हॉल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। बैठक में राज्य के कानून एवं लोक निर्माण मंत्री मलय घटक, जिलाध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, वी शिव दासन दासु, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी समेत पार्षद, पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।  हालांकि यह बैठक बंद कमरे में की गई। लेकिन सूत्रों की मानें तो अनुव्रत मंडल ने सभी को एकजुट होकर चुनाव में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को जिताने की नसीहत दी है। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अनुव्रत मंडल ने फिर से खेला होबे का नारा दिया और कहा कि आसनसोल में खूब खेला होगा।  साथ ही उन्होंने दावा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा ढाई लाख वोटों से जीतेंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *