एक जनवरी से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 3 फीसद डीए

15/12/2020,12:51:02 PM.

 

कोलकाताः हाल ही में राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की थी। अब राज्य सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 1 जनवरी से सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए का दिया जाएगा। बता दें कि 3 दिसबंर को राज्य सचिवालय नवान्न से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि साल 2021 के जनवरी से राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत डीए मिलेगा। इससे राज्य सरकार पर अतिरिक्त 2,000 करोड़ का वित्तीय भार आएगा।

तीन दिसंबर को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने डीए देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार के पास पैसे की कमी है। हालांकि हर साल की भांति इस साल भी जनवरी में डीए का भुगतान किया जाएगा।

उल्लेखऩीय है कि राज्य सरकार के तीन प्रतीशत डीए बढ़ाए जाने को लेरक कर्मचारी संगठनों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी थी। अधिकांश संगठनों ने इसे बेहद कम बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *