दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने 51 रनों से दी भारत को मात, श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त

29/11/2020,6:26:47 PM.

 

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 51 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था,जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी।

390 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बाद आठवें ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। धवन 30 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। पैट कमिंस ने एक शानदार गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा जो 36 गेंदों में 38 रन बनाकर हेनरिक्स की गेंद पर स्मिथ के हाथों कैच आउट हुए।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सावधानी से खेलते हुए 53 गेंदों में अपने एकदिनी अंतरराष्ट्रीय करियर का 59वां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली 89 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर मोसेस हेनरिक्स के हाथों कैच आउट हो गए। केएल राहुल ने 52 गेंदों में 3 चौक और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल के रूप में भारत को पांचवां झटका लगा जो 66 गेंदों में 76 रन की पारी खेलकर एडम जाम्पा का शिकार बने। उनको जोश हेजलवुड ने कैच किया।

कमिंस ने लगातार दो गेंद पर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या का विकेट हासिल कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जडेजा 24 जबकि हार्दिक 28 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी (01) को मैक्सवेल और जसप्रीत बुमराह (00) को जाम्पा पवेलियन भेजा। नवदीप सैनी (10) और युजवेंद्र चहल (04) नाबाद लौटे। भारतीय टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने तीन,जोस हेजलवुड व एडम जाम्पा ने 2-2 और मैक्सवेल व हेनरिक्स ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लगातार दूसरे शतक (104) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 389 रन बनाए। स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर (83),एरोन फिंच (60),मार्नस लाबुशाने (70) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने अर्धशतक लगाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बार फिर से कप्तान एरोन फिंच और डेविड वार्नर ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले पावरप्ले में 59 रन बटोरे। 11वें ओवर में ही डेविड वार्नर ने अपने एकदिवसीय करियर का 23वां अर्धशतक पूरा कर लिया। उन्होंने महज 39 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया। दोनों ने फिर 20 ओवर में 117 रन जोड़े।

कप्तान एरोन फिंच ने लगातार दूसरी पारी में दमदार बल्लेबाजी की और 60 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 60 रन के निजी स्कोर पर वे मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए।

इसके बाद भारत को दूसरी सफलता श्रेयस अय्यर ने दिलाई। उन्होंने डेविड वार्नर को 83 रन के स्कोर पर रन आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी का तीसरा अर्धशतक स्टीव स्मिथ ने जड़ा। उन्होंने 38 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए। इस मैच में उन्होंने 62 गेंदों में शतक जड़ा, लेकिन 64 गेंदों में 104 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर वे मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट हो गए। मार्नस लाबुशाने ने भी भारत के खिलाफ अर्धशतक जमाया। उन्होंने 46 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

लाबुशाने को जसप्रीत बुमराह ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। लाबुशाने ने 61 गेंदों में 70 रन बनाये। इसके बाद मैक्सवेल और मोसेस हेनरिक्स ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 389 रन तक पहुंचा दिया।

मैक्सवेल ने 63 और हेनरिक्स 2 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Submitted By: Sunil Dubey Edited By: Sunil Dubey Published By: Sunil Dubey at Nov 29 2020 5:24PM

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *