15/12/2021,4:49:30 PM.
|
कोलकाताः कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वेरियंट बताये जा रहे ओमिक्रॉन का आगमन पश्चिम बंगाल में हो चुका है। हालांकि जिसमें कोरोना का ओमिक्रॉन वायरस मिला है, वह ना तो कोलकाता का और ना ही आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल का बल्कि वह शख्स है मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना इलाके के बेनियाग्राम का रहने वाला । यह शख्स मात्र सात साल का बच्चा है। और पिछले दिनों संयुक्त अरब अमिरात यानी यू. ए. ई. से आया था।
जानकारी के मुताबिक वह पहले हैदराबाद आया और फिर विमान से कोलकाता पहुंचा था। उसके बाद वह सड़क मार्ग से फरक्का पहुंचा था। चूंकि वह विदेश से हैदराबाद आया था, इसलिए वहीं पर उसका सैंपल लिया गया था जिसमें उसके कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वरियंट से ग्रसित होने का पता चला। हैदराबाद के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्चे को ओमिक्रॉन ग्रसित पाये जाने की सूचना कोलकाता के राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया क्योंकि अभी तक बंगाल में ओमिक्रॉन का मामला नहीं पहुंचा था। बहरहार तुरत-फुरत में मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन को खबर दी गयी। उसके बाद बच्चे की खोज शुरू की गयी है। फिलहाल वह बच्चा अपने घर में नहीं पाया गया बल्कि वह मालदा जिले के कालिया चक स्थित अपने मामा के घर में है। बहरहाल बच्चे के निवास स्थान बेनियाग्राम को कॉन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि फिलहाल रोज बंगाल में कोरोना मरीज करीब पांच सौ के आसपास आते हैं और मरने वालों की संख्या कम हो कर 10 तक हो गई है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply