कृषि कानून के खिलाफ कोलकाता में छात्रों का प्रदर्शन

19/12/2020,1:08:13 PM.

कोलकाता : कृषि कानूनों के खिलाफ   चल रहे आंदोलन के समर्थन में   शनिवार को  कोलकाता में  वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया । शनिवार को जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में हैं तब कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट मोड़ पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी संख्या में एकत्रित हुए हैं। इन लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की । छात्रों ने नरेंद्र मोदी अमित शाह और अंबानी का पुतला भी फूंका है। इनका कहना है कि कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि कानून लाया है। इसके जरिए किसान कम से कम कीमत पर उद्योगपतियों को अपनी फसल बेचने को मजबूर होंगे। यह दोबारा से देश में अंग्रेजी राज लागू करने के जैसा है। इससे अन्नदाताओं की मुश्किलें बढ़ेंगी। छात्रों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी तब तक इसी तरह से गाहे-बगाहे विरोध प्रदर्शन होता रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *