15/12/2020,4:59:02 PM.
|
कोलकाताः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव में मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय के घायल होने और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी का सिर फटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश भाजपा के नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को जेड प्लस की सुरक्षा पहले ही दी जा चुकी है। उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी भी उपलब्ध कराई गयी है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, उपाध्यक्ष राजू बनर्जी सहित अन्य प्रदेश नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गयी है। विजयवर्गीय को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ को बीजेपी नेता के काफिले में बख्तरबंद वाहन को शामिल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वह एसयूवी में ही यात्रा करें। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी से बागी हुए पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को भी जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई गयी है।
सूत्रों के अनुसार अब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा राज्य में यात्रा करने वाले वीआईपी लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। बता दें कि बता दें कि वीआईपी लोगों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय एजेंसियों की ही होती है। बंगाल में जिस तरह से भाजपा के शीर्ष नेताओं पर हमले हो रहे हैं उसके बाद से यहां सुरक्षा के लिए केंद्रीय एजेंसियों की तत्परता बढ़ा दी गयी है।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply