30/11/2020,6:51:43 PM.
|
सिलीगुड़ी: केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सोमवार को सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ले एक महारैली निकाली । बाघाजतिन पार्क से निकली महारैली कोर्ट मोड़, अस्पताल मोड़, हाशमी चौक, हिलकार्ट रोड व सेवक मोड़ होते हुए एयरव्यू मोड़ पहुंचकर रैली संपन्न हुई। इस दौरान बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नारे लिखे थे।
महारैली में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम, राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार, युवा अध्यक्ष कुंतल राय समेत कई नेता शामिल हुए। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे सहित दूरसंचार, एलआइसी आदि का निजीकरण कर रही है, इससे देश को बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार जीएसटी का हिस्सा भी राज्य सरकारों को नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का केंद्र सरकार पर लगभग 53,000 करोड़ रुपया बकाया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से कृषकों को लेकर पारित बिल को वापस लेने की मांग की।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply