18/08/2020,12:23:47 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः कोरोना वायरस के संक्रमण का सफल इलाज कराने के बाज घर लौटे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दोबारा अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। दिल्ली के प्रतिष्ठित एम्स अस्पताल में वह फिलहाल इलाजरत है। एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया की देखरेख में वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में लगी है।
एम्स ने मंगलवार सुबह एक बुलेटिन में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री को थकान व बदन दर्द की शिकायत पर सोमवार की देर रात दो बजे एम्स लाया गया था। पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें यह तकलीफ हो रही थी। लेकिन अभी वह बेहतर स्थिति में हैं और अस्पताल से ही अपने काम को कर रहे हें।
मालूम हो कि अगस्त की शुरुआत में शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद से उनका गुरुग्राम के मेदांता में इलाज चल रहा था। पिछले शुक्रवार को वह कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे। डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल से घर आने के बाद एकांतवास में ही थी।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply