07/09/2020,12:00:32 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः भारत में कोरोना संक्रमण के रोजोना जिस बड़ी संख्या में आंकड़े आ रहे थे, उससे यह लगने लगा था कि भारत जल्द ही ब्राजील को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ जाएगा। और यह आंशका सोमवार को सच भी हो गई है। रविवार की तरह सोमवार को फिर से 90 हजार से अधिक नए मामले आए हैं। जिससे भारत में कुल संक्रमण के मामले बढ़कर 42 हजार के पार पहुंच गए हैं। इससे अब यह सवाल पूछा जाने लगेगा कि भारत कोरोना संक्रमण के मामले में पहले स्थान पर काबिज अमेरिका को कितने दिनों में पीछे छोड़ पहले नंबर पर आ जाएगा।
दरअसल भारत में दो सप्ताह से हर दिन रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटे में 90 हजार 802 नए मामले सामने आए हैं। इससे मरीजों की संख्या बढ़कर 42,04,614 पर पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 1016 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 71,642 तक पहुंच गई है। बहरहाल देश में 8,82,542 सक्रिय मामले हैं जबकि अभी तक 32,50,429 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 77.30 प्रतिशत हो गया है।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण अमेरिका में सबसे ज्यादा हैं। वहां 64 लाख 60 हजार 250 मामले आ चुके हैं जबकि इस महामारी की चपेट में आकर 193,250 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले कल तक दूसरे स्थान पर रहे ब्राजील में संक्रमण के मामले 4,137,606 हैं जबकि यहां 126,686 मौतें हो चुकी हैं। ब्राजील अब भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। दुनिया में संक्रमण के मामले में चौथे स्थान पर रूस है जहां 10 लाख 25 हजार 505 मामले हैं लेकिन रूस में मौतों की संख्या कम है। यहां सरकारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना से 17 हजार 820 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण के मामले में पांचवें स्थान पर पेरू है जहां 689,977 मामले हैं जबकि 29,838 मरीजों की मौत हुए है।
भले भारत कोरोना संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर आ गया है लेकिन मौत के मामले में वह तीसरे स्थान पर है। जैसा कि ब्राजील के आंकड़े से दिख रहा है कि वहां अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। तीसरे स्थान पर भारत के बाद चौथे स्थान पर मेक्सिको है जहां 67,558 मौतें हुुई हैं। पांचवें स्थान पर ब्रिटेन है जहां 41,551 लोगों की जान कोरोना गई है।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply