15/10/2020,12:52:44 PM.
|
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ अभिनेता सौमित्र चटर्जी को लेकर अस्पताल से अच्छी खबर आई है। वह कोरोनावायरस से मुक्त हो गए हैं। खबर है कि उनकी दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिसके बाद उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों और परिजनों ने राहत की सांस ली है।
पिछले सप्ताह मंगलवार को उन्हें दक्षिण कोलकाता के बेल्व्यू अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी जांच में रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री समेत राज्य भर के लोग चिंतित हो गए थे। 75 वर्षीय अभिनेता की सेहत को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चिंता जाहिर की थी और अस्पताल प्रबंधन से बेहतर इलाज की अपील की थी। दो बार उनकी प्लाज्मा थेरेपी की गई थी और कुछ समय के लिए वेंटिलेशन पर भी रखा गया था। बाइपाइप भी लगानी पड़ी थी।
अब गुरुवार को अस्पताल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उनकी कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शरीर के बाकी अंग ठीक से काम कर रहे हैं। ऑक्सीजन का सेचुरेशन भी ठीक है। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि कुल 19 चिकित्सकों की टीम ने वरिष्ठ अभिनेता की सेहत पर नजर रखी थी और लगातार इलाज कर रहे थे। हालांकि फिलहाल वह अस्पताल में ही रहेंगे। जब उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार होती रहेगी तब उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply