16/12/2020,11:59:32 AM.
|
लखनऊ, रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर अमृतसर जाने वाली कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को उत्तर भारत में बढ़ रहे कोहरे की वजह से 19 दिसम्बर से 30 जनवरी तक रद्द कर दिया गया। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को कोलकाता और प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को अमृतसर से चलती है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस कोहरे की वजह से 19, 22, 26 और 29 दिसम्बर को निरस्त रहेगी। नए साल के जनवरी में यह स्पेशल ट्रेन 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 को रद्द रहेगी। वापसी में 02358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 21, 24, 28 और 31 दिसम्बर को निरस्त रहेगी। जबकि नए साल में 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी के अलावा 01 फरवरी को भी निरस्त रहेगी।
धनबाद से लखनऊ रूट पर जाने के लिए दुर्गियाना एक्सप्रेस को सबसे बेहतर ट्रेन माना जाता है। इस ट्रेन में बड़ी मुश्किल से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलता है। इसके पहले किसान आंदोलन के कारण करीब दो महीने से ट्रेन अमृतसर की जगह अंबाला तक ही जा रही थी। कई दिनों तक आंशिक निरस्तीकरण के बाद अब रेलवे ने ट्रेन को पूरी तरह से रद्द करने की घोषणा कर दी है। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में टिकट लेना पड़ेगा।
हाल ही में रेलवे ने सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की है। यह स्पेशल ट्रेन दुर्गियाना एक्सप्रेस का विकल्प बन सकती है। हालांकि जालियांवाला बाग स्पेशल ट्रेन लखनऊ की जगह कानपुर होकर चलती है।
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को भी कोहरे की वजह से 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। साथ ही अप में 28 जनवरी तक हर गुरुवार को और डाउन में 30 जनवरी तक हर शनिवार को गंगा सतलज को भी नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को आवागमन करने में दिक्कतें हो सकती हैं।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply