कोलकाता के राम मंदिर पंडाल में उमड़ा हुजूम, जय श्रीराम की गूंज

22/10/2023,8:08:55 PM.

कोलकाताः  महानगर वैसे तो कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां की दुर्गा पूजा खास है जिसे अब यूनेस्को विश्व धरोहर की मान्यता मिल चुकी है। दरअसल कोलकाता में दुर्गा पूजा का आकार और विस्तार बहुत बड़ा है और उसका विविध आयाम भी विस्तृत है। यहां की सैकड़ों पूजा कमेटियों द्वारा बेहद बड़े आकार के ही नहीं, बल्कि धार्मिक भावना, कला और संस्कृतियों को प्रतिबिंबित करते हुए पंडाल बनाये जाते हैं, प्रतिमाएं बनाई जाती हैं। इनमें से ही एक है मध्य कोलकाता के लेबू तला के संतोष मित्र स्क्वायर पूजा कमेटी का इस बार का पंडाल। यह कोई साधारण पंडाल नहीं है, बल्कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का साक्षात् प्रतिरूप है।
यह पंडाल सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन करने के बाद ही आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया था। मंगलवार की रात यहां भारी भीड़ दिखी। लाल-नारंगी और गुलाबी रंगों की रोशनी में नहाए राम मंदिर रूपी इस भव्य पंडाल को देख लोग चौंक जा रहे हैं, हतप्रभ दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों सचमुच राम मंदिर को यहां बना दिया गया है।
दरअसल पंडाल को पूरी तरह से राम मंदिर मॉडल पर बनाया गया है। इसलिए रामभक्त यहां आकर अपनी भावना पर काबू नहीं कर पा रहे हैं, लोगों के बीच रह-रह कर जय श्री राम की गूंज सुनने को मिल रही है। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश से आये ऐसे कई लोग हैं, जिनको यह विश्वास नहीं हो रहा है कि राम मंदिर के तर्ज पर हूबहू पंडाल बनाया है।
पंडाल के भीतरी हिस्से को भी सुंदर और आकर्षक ढंग से, रंगों से सजाया गया। मां दुर्गा और बाकी देवी देवताओं की प्रतिमाएं भी दर्शनार्थियों को खूब आकर्षित कर रही हैं। हर साल कोलकाता में बड़े भव्य पंडाल बनाने के लिए प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर ने इस बार राम मंदिर बना कर कोलकाता में अनूठी मिसाल पेश की है। कोलकाता के लेक टाउन के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब ने डिजनीलैंड की तर्ज पर पंडाल बनाया है। कोलकाता में उसे ही लोग नंबर एक पंडाल बता रहे थे, लेकिन अब कई लोग राम मंदिर को सबसे बेहतर और नंबर वन पंडाल बता रहे हैं।
कोलकाता में जैसे-जैसे दुर्गा पूजा का खुमार लोगों पर चढ़ेगा, यह तय है कि लेक टाउन की श्रीभूमि के साथ ही संतोष मित्रा स्क्वायर का राम मंदिर लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करेगा। यहां मंगलवार को पुलिस की तैनाती बेहद कम थी, जबकि राम मंदिर देखने के लिए हजारों लोग आये। बुधवार से यह संख्या लाखों में हो सकती है। इसके देखते हुए यहां भी पुलिस व्यवस्था बढ़ानी होगी, जैसा कि श्रीभूमि में दिख रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *