कोलकाता में पराक्रम दिवस पर मोदी के सामने परफॉर्म करेंगी उषा उत्थुप

20/01/2021,8:58:37 PM.

कोलकाताः केंद्र सरकार ने 23 जनवरी को नेताजी जयंती के मौके पर पराक्रम दिवस मनाने की घोषणा पहले ही कर दी है। इस बार इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जिंदगी और संघर्ष से जुड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में जानी-मानी गायिका उषा उत्थुप और गायक पापोन विक्टोरिया मेमोरियल हाल परिसर में परफॉर्म करेंगे। समारोह में कई और राजनेता भी मौजूद रहेंगे।
देश के विभिन्न हिस्सों की कई हस्तियां भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। बंगाली गायिका सोमलता आचार्य चौधरी भी प्रस्तुति देंगी। चूंकि यह नेताजी की 125वीं जयंती है इसलिए 125 बच्चे इस समारोह में महान स्वतंत्रता सेनानी के वेश में दिखेंगे। देश के कई हिस्सों के 100 नर्तक भी इस समारोह  में प्रस्तुति देंगे। ये कलाकार एक महीने से अधिक समय से इस आयोजन के लिए तैयारी कर रहे हैं। अभिनेत्री अंजना बसु ने खुलासा किया है कि बांगला फिल्म उद्योग से भी  कुछ कलाकार समारोह में शामिल होंगे। केंद्रीय सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय फिलहाल समारोह के बारे में कुछ भी कहने से बच रहा है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की है जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को हर साल पराक्रम दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *