28/01/2021,7:02:29 PM.
|
कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज राजधानी कोलकाता में 50 लाख रुपये की नकदी के साथ बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने गुरुवार अपराह्न बताया कि पकड़े गए युवक का नाम पवन यादव (25 वर्ष) है, जो बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ाबाजार के गणेश टॉकीज के पास से पवन को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास मिले बैग से 500 और 2000 रुपये के नोटों की गड्डियाें में 50 लाख रुपये की नकद मिली हैं। उन्होंने बताया कि वह इतने रुपये कहां से लाया और यहां किसे देने वाला था, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हवाला कारोबार के बिंदु के लिहाज से भी जांच कर रही है।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply