29/08/2020,2:11:22 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर एक लाख 53 हजार सात सौ 54 हो गए हैं। वहीं इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,073 हो गई है। राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिले कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना हैं। लेकिन इन चार तीन जिलों के मुकाबले पश्चिम बर्दवान में काफी कम मामले हैं। यहां कोरोना से कम मौते भी हुई हैं। पश्चिम बर्दवान में आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी व दुर्गापुर जैसे घनी आबादी वाले शहर आते हैं।
राज्य सरकार के स्वास्थ्व विभाग द्वारा शुक्रवार रात जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बर्दवान में अभी कोरोना संक्रमण के कुल 3,425 मामले हो चुके हैं। शुक्रवार की रात तक इनमें 84 नए मामले जुड़े थे। सरकारी आंकड़े कहते हैं कि जिले में अभी तक कोरोना से 27 लोग मर चुके हैं। फिलहाल 871 सक्रीय मामले हैं जबकि 2,527 मरीज ठीक हो चुके हैं।
आपको यहां हम बता दें कि आसनसोल व दुर्गापुर से सटे जिले पूर्व बर्दवान, वीरभूम, पुरुलिया और बांकुड़ा में पश्चिम बर्दवान के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं। पश्चिम बर्दवान में आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, कुल्टी, बराकर, अंडाल, जामुड़िया व चितरंजन जैसे घनी आबादी वाले बड़े से लेकर छोटे शहर आते हैं। इसलिए यहां कोरोना संक्रमण फैलने के खतरे ज्यादा हैं। हालांकि कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हुगली जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति पैदा हो गई हैं। कोलकाता में तो सबसे अधिक 38,815 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1249 मरीजों की मौत हो चुकी है। उधर उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिले भी कोरोना से खासे प्रभावित हो रहे हैं।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply