08/12/2020,12:47:00 PM.
|
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ठंड का असर शुरू हो गया है। राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कोहरे की वजह से धुंध छाई हुई है।
मंगलवार सुबह से ही पूरे राज्य में कोहरे की वजह से दृश्यता 200 मीटर के नीचे गिर चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल आसमान में बादल तो नहीं छाए रहेंगे लेकिन कोहरा गिरता रहेगा। कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भी इसी तरह के हालात हैं। उत्तर बंगाल के मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद समेत अन्य क्षेत्रों में तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है ।
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल कुछ दिनों तक तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी जिसकी वजह से ठंड बढ़ेगी।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply