गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन वाया सिवान के समय में परिवर्तन

27/12/2020,12:48:31 PM.

रेलवे ने 30 मार्च तक होगा परिचालन 
छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन के समय सारिणी परिवर्तित कर दिया गया है और रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है। इसकी जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी से परिचालन के समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। इसके कोच की संरचना पूर्ववत रहेगी। इसमें सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
गाड़ी संख्या- 05048 गोरखपुर – कोलकाता 30 मार्च तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी से 05048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को गोरखपुर से 11.30 बजे प्रस्थान कर आसनसोल से 00.16 बजे, नैहाटी से 03.20 बजे छूटकर कोलकाता 04.40 बजे पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या-05047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 01 अप्रैल तक चलाई जायेगी तथा इस गाड़ी के संचलन समय एवं ठहराव में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समयानुसार 01 जनवरी से 05047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कोलकाता से 14.30 बजे प्रस्थान कर  देवरिया सदर से 06.20 बजे छूटकर गोरखपुर 07.50 बजे पहुंचेगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *