चिकित्सा में लापरवाही के कारण बच्चे की मौत
22/12/2020,4:54:49 PM.
तुफानगंज: कूचबिहार जिले के तूफ़ांगंज महकमा अस्पताल में इलाज में लापरवाही के कारण एक बच्चे की मौत को लेकर अस्पताल में तनाव व्याप्त हो गया। घटना मंगलवार सुबह की है।
बताया गया है कि तुफानगंज अंदरान फुलबाड़ी एक नम्बर ग्राम पंचायत के सुभाष पल्ली इलाके निवासी समीर दास के चार महीने के बच्चे को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर उसे शाम करीब पांच बजे तुफानगंज महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवारवालों का आरोप है कि मंगलवार सुबह बच्चे की शारीरिक स्थिति खराब थी। जिसके बाद परिवार ने डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया और अस्पताल आने से पहले बच्चे की मौत करीब 10.30 बजे हो गयी। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नर्सों ने भी डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका क्योंकि उन्होंने फोन नहीं उठाया था। उनके परिवार ने कहा कि अगर समय रहते उनका इलाज हो जाता तो बच्चे की जान बच जाती। उधर तुफानगंज महकमा अस्पताल की सुपर मृणाल कांति अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
Leave a Reply