जनवरी से मुख्य सड़कों पर बिना टीन नंबरों वाले टोटो पर प्रतिबंध
28/12/2020,9:23:38 PM.
सिलीगुड़ी: एक जनवरी से सिलीगुड़ी की मुख्य सड़कों पर बिना टेम्परोरी आइडेंटिफिकेशन नबरों (टीन) वाले टोटो (ई – रिक्शा) के यातायात पर प्रतिबंध लगने वाला है। सिलीगुड़ी के मैनक टूरिस्ट लॉज में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने दार्जिलिंग जिलाधिकारी शशांक सेठी के साथ सोमवार को इस मुद्दे पर चर्चा किया।
वहीं, बैठक में ट्रैफिक जाम की समस्या के निदान के लिए भी चर्चा की गयी है। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि टोटो को मुख्य सड़कों पर पूरी तरह प्रवेश बंद करने के लिए परिवहन विभाग के अलावा पुलिस के साथ इस मुद्दे पर फिर से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से स्थायी नंबरों वाले टोटो सहित बिना नंबरों वाले टोटो राष्ट्रीय और राजकिय सड़कों पर यातायात कर रहे है। इसके चलते ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है। इसीलिए नए पुलिस कमिश्नर डीपी सिंह ने इस मुद्दे पर चर्चा की गयी है। चर्चा के बाद यह साफ हो गया है कि एक जनवरी से बिना टीन नंबरों वाले टोटो सिलीगुड़ी की मुख्य सड़कों पर यातायात नही कर सकेंगे। अगर करते भी है तो ट्रैफिक पुलिस उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।
Leave a Reply