जश्न-ए-ईद के जुलूस के दौरान बिजली के संपर्क में आने से दो की मौत, 13 झुलसे

30/10/2020,5:31:56 PM.

 

इस्लामपुर: इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शियालतोर इलाके में शुक्रवार को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकले जुलूस में शामिल एक वाहन बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे वाहन में आग लग गई, जिससे हुए दुर्घटना में दो बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी है, जबकि 13 लोगों के झुलसने की खबर है। इनमें अधिकांश बच्चे हैं। सभी को तत्काल इस्लामपुर महकमा अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल पांच को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा दिया गया है। मृतकों की पहचान अंजली खातुन (10) और मोहम्मद रजब (11) के रूप में हुई है।

दरअसल पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जन्मदिन के मौके पर जुलूस निकाला जाता है। शुक्रवार को जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर मुहल्लों में जुलूस निकाला गया था, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग शामिल थे। लोग अपने-अपने हाथों में बड़े-बड़े झंडे थामे शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए गुजर रहे थे। तभी इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शियालोर इलाके में जुलूस में शामिल एक वाहन में सवार एक बच्चा, जिसके हाथ में झंडा था बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे वाहन में आग लग गई। घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का आलम व्याप्ता हो गया। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *