19/12/2020,12:12:00 PM.
|
कोलकाताः बंगाल में अमित शाह पहुंच चुके हैं। उनकी मौजूदगी में तृणमूल के कई नेता बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने अब यू-टर्न ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात जितेंद्र तिवारी ने दावा किया कि वह तृणमूल कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं। वह पार्टी में बने रहेंगे। गौरतलब हो कि जितेंद्र तिवारी के तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की घोषणा करने और बीजेपी में शामिल होने की चर्ची जोड़ पकड़ने के बाद बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने इसका कड़ा विरोध किया। बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पोस्ट के जरिए विरोध करते हुए कहा था कि वह नहीं चाहते हैं कि जितेंद्र तिवारी जैसे नेता पार्टी में आएं। आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने फेसबुक पर पोस्ट लिख जितेंद्र तिवारी का विरोध किया है।
जानकारी के अनुसार बीते कल जितेंद्र तिवारी मंत्री अरुप विश्वास से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे। अरुप विश्वास और पीके के साथ बैठक करने के बाद जितेंद्र तिवारी ने कहा कि तृणमूल में ही हूं। भूल हुई अब सब कुछ ठीक हो गया है।
मेरी वजह से दीदी (ममता बनर्जी) को दुख पहुंचा है। यह सुनकर मुझे खराब लग रहा है। मैने यह नहीं चाहा था। दीदी को दुख देकर हम नहीं बच सकते हैं। यह एक बड़ा परिवार है। ऐसे में हमने अपनी समस्याओं के बारे में बोला है। सब समस्या दूर हो गई है। वहीं फिरहाद हकीम को जो बोला था वह अब नहीं बोल रहे हैं। वह एक बड़े नेता हैं। जो होना था वह हो गया। हम मुख्यमंत्री को नमस्कार कर आएंगे। हम जीतकर ममता बनर्जी को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।
गौरतलब हो कि इस्तीफा देते हुए जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया था कि आसनसोल के विकास के लिए फंड को लेकर राजनीतिक अड़चने सामने आ रही हैं। इसके पहले जितेंद्र तिवारी ने रानीगंज के टीडीबी कालेज तथा गर्ल्स कालेज के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं तिवारी ने ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम पर आसनसोल क्षेत्र में विकास न कराने का आरोप भी लगाया था।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply