10/12/2020,7:59:33 PM.
|
आरामबाग (हुगली)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर तृणमूल युवा कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जेपी नड्डा के काफिले पर हमला जन आक्रोश का नतीजा है। अभिषेक हुगली जिले के आरामबाग के गड़बाड़ी मैदान में हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
अभिषेक ने सवाल पूछा कि लॉकडाउन के दौरान दिलीप घोष, जेपी नड्डा सहित भाजपा के लोग कितनी बार लोगों के बीच गए? जबकि तृणमूल के सांसद, विधायक, नेता और कार्यकर्ता लॉक डाउन के दौरान हमेशा लोगों के साथ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में आने के बाद नरेंद्र मोदी का लाइफस्टाइल बदल गया है। पहले नरेंद्र मोदी 10 लाख की गाड़ी में चढ़ते थे, अब नरेंद्र मोदी जिस गाड़ी में चढ़ते हैं उस गाड़ी की कीमत पांच करोड रुपए है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी तीन लाख की गाड़ी में चलती थी और आज भी उसी तीन लाख की गाड़ी में चलती हैं। पहले भी वे टाली के मकान में रहती थी और मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वे टाली के मकान में रहती हैं। वो पहले भी हवाई चप्पल ही पहनती थी और आज भी हवाई चप्पल ही पहनती हैं। अभिषेक ने कहा भाजपा धर्म को लेकर राजनीति करती है जबकि तृणमूल कांग्रेस कर्म की राजनीति करती है।
उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के बीच जाएगी और लोगों को बताएगी कि ममता बनर्जी ने अपने शासनकाल में विकास के क्या काम किए हैं। लेकिन वहीं भाजपा के पास नरेंद्र मोदी सरकार ने सात वर्षों में क्या काम किए हैं उसका कोई भी रिपोर्ट कार्ड नहीं है। उन्होंने ने लोगों से अपील की कि वे एक बार पुनः दीदी को ही आशीर्वाद देकर राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं। आरामबाग की जनसभा के दौरान श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप यादव सहित तृणमूल कांग्रेस के कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को डायमंड हार्बर जाने के दौरान जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल का झंडा हाथ में लिए लोगों ने पुलिस के सामने ही हमला कर दिया था।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply