04/10/2023,6:56:24 PM.
|
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के हुगली, बर्दवान और हावड़ा जिलों में बड़े स्तर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। दामोदर नदी के निकट स्थित कई गांवों में जल प्रवेश कर गया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की वजह से झारखंड में स्थित पंचेत और मैथन डैमों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। इन डैमों से आये पानी को दुर्गापुर बैराज में रोक पाना मुश्किल है, इसलिए दुर्गापुर बैराज के गेटों को भी खोल दिया गया है। दुर्गापुर बैराज में 34 गेट हैं जिनमें से 29 गेटों को खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। सोमवार को मैथन डैम और पंचेत डैम से एक लाख दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। वहीं मंगलवार को पंचेत डैम से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जबकि मैथन डैम से 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
मंगलवार के दिन दुर्गापुर पूर्व के बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया ने दुर्गापुर बैराज का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को दुर्गापुर बैराज से एक लाख 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जबकि आज एक लाख 28 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दामोदर में पानी सिर्फ पंचेत या मैथन डैम से ही नहीं आ रहा, बल्कि झारखंड के तिलैया डैम से छोड़ा हुआ पानी भी आ रहा है। झारखंड में भी भारी बारिश हो रही है जिससे नदी में उफान आया हुआ है।—बाइटइधर मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए जारी अपनी रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जतायी है। दक्षिण झारखंड के ऊपर निम्नचाप बनने की वजह से बारिश हो रही है। बंगाल के तीनों जिलों पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झाड़ग्राम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के दूसरे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply