17/08/2020,1:02:22 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक और तृणमूल विधायक की मौत हो गई है। पूर्व मिदनापुर के एगरा के विधायक समरेश दास (77) की मौत आज सुबह हुई है। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के ही फलता से विधायक तमोनाष घोष की मौत हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद एगरा के विधायक समरेश दास को 18 जुलाई को पांसकुड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए। वे पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित थे। गंभीरता को देखते हुए उन्हें कोलकाता लाया गया और सॉल्टलेक स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें यहां वेंटीलेटर पर रखा गया था। अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि सोमवार की भोर करीब सवा चार बजे उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और उन्होंने दम तोड़ दिया।
समरेश दास की मौत से एगरा के पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है। वहीं पार्टी नेताओं को यह भी चिंता सता रही है कि दास ने पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था (फोटो साभार-आनंदबाजार.कॉम)।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply