तृणमूल ने किसानों को लूटा है : दिलीप घोष
28/12/2020,9:08:43 PM.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। सोमवार को मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने राज्य भर में किसानों को लूटा है। बंगाल में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने के तृणमूल नेताओं के दावों पर तंज कसते हुए कहा कि ममता दीदी आपके भाई लोग कहते थे कि 2019 में भाजपा फिनिश। कौन फिनिश हुआ, सब जानते हैं। अब आपकी सरकार फिनिश होने वाली है। यह डर आपको सता रहा है इसलिए आपने किसानों को लूटा है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को बंगाल में लागू नहीं करने के ममता सरकार के फैसले की निन्दा करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल के किसानों की बदहाली पूरा देश देख रहा है। केंद्र सरकार उनकी मदद करना चाहती है लेकिन ममता करने नहीं दे रही। यहां के किसानों को हर तरह की सुख-सुविधाओं से वंचित रखा गया है। किसानों को मिलने वाली हर तरह की मदद को तृणमूल ने लूटा है ताकि अपनी जेब भर सकें।
Leave a Reply