12/12/2020,1:13:43 PM.
|
– राज्य के उच्चाधिकारियों को तलब करने पर जताई आपत्ति
कोलकाता, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर गुरुवार को हुए पथराव के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र कुमार को दिल्ली तलब किए जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है।
हुगली जिले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट से पार्टी सांसद और वरिष्ठ वकील कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्य के अधिकारियों को दिल्ली तलब किया जाना संविधान में निहीत नियमों के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि गृह मंत्रालय ने राजनीति से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा है कि कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है और केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती है।
दरअसल बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा गुरुवार को ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर में जनसभा के लिए जा रहे थे। रास्ते में उनके काफिले पर पथराव हुआ था। इसमें भाजपा के अन्य नेता जैसे कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, मुकुल रॉय, दिलीप घोष इसकी चपेट में आए थे। इसके बाद राज्य में राजनीति गरमा गई थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी।
अपनी रिपोर्ट में राज्यपाल ने दावा किया था कि जेपी नड्डा की सुरक्षा में कोताही बरती गई और पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को 14 दिसम्बर को दिल्ली तलब किया है। हालांकि राज्य के मुख्य सचिव ने अजय भल्ला को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्य सरकार नड्डा पर हुए हमले को गंभीरता से देख रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है। इसलिए दिल्ली उपस्थित होने संबंधी आदेश में छूट दी जाए। लेकिन गृह मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply