23/12/2020,12:00:47 PM.
|
कोलकाताः नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक मेट्रो का ट्रायल आज से शुरू हो रहा है। मेट्रों सूत्रों के अनुसार लगभग दो माह तक यह ट्रायल चलेगा। सुरक्षा आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद यात्रियों के लिए इस परिसेवा को शुरू किया जाएगा।
बता दें कि हाल ही में मेट्रो भवन में एक अहम बैठक हुई थी। इस बैठक में मेट्रो रेल के महाप्रबंधक मनोज जोशी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मेट्रो के महाप्रबंधक ने कहा था कि अगले सप्ताह से दक्षिणेश्वर मेट्रो का ट्रायल शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ लक्ष्य लिए गए हैं हम इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले मेट्रो रेल की ओर से बताया गया था कि ट्रायल रन 15 नवंबर से शुरू होगा। मेट्रो प्रबंधन ने कहा था कि दक्षिणेश्वर के लिए चार किमी की अतिरिक्त लाइन पर काम लगभग पूरा हो गया है। बताया गया कि मेट्रो दिसंबर में किसी भी समय इन पटरियों पर दौड़ने लगेंगी।
गौरतलब हो कि दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन का काम तीन महीने पहले पूरा हो गया था। इस सेवा के शुरू होने से हुगली और हावड़ा से कोलकाता के विभिन्न इलाकों में नौकरी या काम के सिलसिले में आने वाले बड़ी संख्या में लोगों को काफी फायदा होगा।
बता दें कि नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन तक 2 स्टेशन शामिल हैं। एक बरागर व दूसरा दक्षिणेश्वर मेट्रो। नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन की दूरी करीब 4.2 कि.मी. है।
21/03/2022,8:01:19 PM. Read more
18/11/2021,8:35:58 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply