05/11/2020,4:16:36 PM.
|
कोलकाताः दुर्गा पूजा की तरह दीपावली पर भी बंगाल में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गुरुवार को यह निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति संजीव बनर्जी की एकल पीठ ने दीपावली से ठीक एक दिन पहले बंगाल में बड़े पैमाने पर होने वाली काली पूजा पर सुरक्षा मानकों को लेकर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जिस तरह से बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा के समय महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया, वह अनुकरणीय है। इसी वजह से दुर्गा पूजा के बाद बंगाल में कोरोना का संक्रमण बढ़ नहीं पाया है। इसी तरह से काली पूजा पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि बंगाल में काली पूजा के दौरान जबरदस्त आतिशबाजी होती है। बड़े पैमाने पर लोग एक जगह एकत्रित होते हैं और मिलजुलकर त्योहार मनाते हैं। ऐसे में महामारी के दोबारा फैलने की आशंका है। इसी को देखते हुए हाईकोर्ट ने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का निर्देश राज्य प्रशासन को दिया है।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply