04/12/2020,8:08:32 PM.
|
सिलीगुड़ीः उत्तर बंगाल के डुआर्स में तृणमूल कांग्रेस को राजनीतिक तौर पर एक और आघात लगा है। पहले उनेक पार्टी के दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़कर झटका दिया। अब दुआर्स मिल्लत-ए-इस्लामिया सोसाइटी ने तृणमूल से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया है।
शुक्रवार को पत्रकार सम्मलेन कर दुआर्स मिल्लत-ए-इस्लामिया सोसाइटी ने इसकी घोषणा की है। सोसाइटी के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष कादिर अली ने कहा कि सत्ताधारी दल की जगह अब सोसाइटी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का समर्थन करेगी। सोसाइटी का आरोप है कि लंबे समय से तृणमूल कांग्रेस के साथ होने के बावजूद उनको कोई लाभ नहीं हुआ है। उनकी मांगों को अनसुना किया गया है। इसीलिए उन्होंने इस बार के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जगह असदुद्दीन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply