23/08/2020,5:27:16 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत की जांच में सीबीआई पूरी तरह से सक्रिय है। आज तीसरे दिन सीबीआई की टीम फिर से सुशांत के फ्लैट पहुंची और वहां फिर से जांच-पड़ताल की। सीबीआई अधिकारी कल की तरह ही आज भी सुशांत के स्टाफ सिद्धार्त पिठानी, नीरज कुमार सिंह और दीपेश साथ लाए थे। सीबीआई अधिकारियों ने फिर से सुशांत की लाश मिलने की घटना का रिक्रेयशन कर रही है।
वहीं इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास ने कहा है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं है, बल्कि जो सबूत दिख रहे हैं, उससे लगता है कि यह साजिशन हत्या है। उन्होंने आज समाचार चैनेल एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि सुशांत के गले में जो निशान मिले हैं, वह फांसी पर लटकने की नहीं है। निश्चित रूप से यह तस्वीर एम्स के फॉरेंसिक विशेषज्ञों के पा जाएगी तो यह वे देखेंगे।
विकास सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने एक परिचित डॉक्टर को सुशांत की मौत के बाद की तस्वीर दिखाई है जिसे देखने के बाद उन्होंने कहा है कि यह फांसी पर लटकने की दाग नहीं है बल्कि साजिशन हत्या के निशान हैं। सिंह ने कहा कि अगर सुशांत की मौत हरे कुर्ते से होती है तो उनकी गर्दन पर कुर्ते का निशान ठीक तरह से भी नहीं दिखाई दिए। मुझे लगता है कि पहले उसकी हत्या की गई है, उसके बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय दर्ज नहीं है, और यह भी जिक्र नहीं है कि सुशांत के पेट में क्या कुछ नहीं मिला है।
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply