देशप्रिय पार्क की दुर्गापूजा में थाईलैंड का प्रसिद्ध व्हाइट टेंपल 

22/10/2023,7:51:30 PM.

कोलकाताः इस दुर्गा पूजा में कोलकाता महानगर में पूजा कमेटियों में रचनात्मक और भव्य पंडाल बनाने की होड़ लगी है। हर पूजा कमेटी अपने सामर्थ्य के अनुसार बेहतर प्रदर्शन में लगी है। बालीगंज के देशप्रिय पार्क की दुर्गापूजा भी चतुर्थी के दिन से ही दर्शनार्थियों की भीड़ खींच रही है। दरअसल यहां थाईलैंड के प्रसिद्ध व्हाइट टेंपल  की तरह पंडाल  बनाया गया है।

व्हाइट टेंपल सुनहरे रंग का है, लेकिन देश प्रिय पार्क में बना पंडाल रात में बिजली की रोशनी में चमकता है। बालीगंज सार्वजनिक दुर्गोत्सव कमेटी ने इस बार पूजा थीम ज्योति यानी प्रकाश रखा है। अथार्त अंधेरे से उजाले की ओर अग्रसर होना। गुंबदनुमा पंडाल में जगह-जगह खांचे हैं जहां से रोशनी आती है। कमेटी के सदस्य शंकर दत्ता का कहना है कि जीवन के लिए प्रकाश होना जरूरी है, और अंधेरे में प्रकाश फैलाना भी चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *