17/09/2020,1:06:36 PM.
|
कोलकाताहिंदी.कॉम
कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयाें की बाढ़ आई है। राजनीतिक, उद्योगपति-बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी से लेकर खिलाड़ी और प्रधानमंत्री के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों तक शामिल है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बधाई दी है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर मेरी तरफ से बधाई। मैं आशा करती हूं कि वे स्वस्थ रहे और पूरा वर्ष सफलताओं भरा रहा।
My greetings to the Hon'ble Prime Minister Shri @narendramodi Ji on his 70th Birthday. I wish him a healthy and successful year ahead.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) September 17, 2020
वहीं जाने-माने उद्योगपित आनंद महिंद्रा, जो पीएम मोदी के प्रशंसक रहे हैं, ने भी ट्वीट कर बधाई दै। खास बात है कि उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया है।
भारत जैसा विस्तृत देश शासित करना बड़ा कठिन काम है। लेकिन आप कभी भी इस कार्य से न हिचकिचाए न पीछे हटे। ईश्वर की कृपा से आप मज़बूत, स्वस्थ रहें और इस मुश्किल घड़ी में हर चुनौती का डट कर सामना करें।जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। @narendramodi
— anand mahindra (@anandmahindra) September 17, 2020
महिंद्रा की तरह ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हिंदी में लिखकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के साथ पीएम मोदी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी लगाई है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी।
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वो आपको हमेशा सुरक्षित रखें और लंबी उम्र दें। pic.twitter.com/VsYJvxKdwT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 17, 2020
भारत की सबसे बड़ी दूग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने भी अपने खास विज्ञापन के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं कई अन्य लोगों ने भी रचनात्मक ढंग से बधाई दी है जिनमें ओडिशा के प्रसिद्ध बालूका कलाकार सुदर्शन पटनायक भी शामिल है।…उन्होंने पुरी तट पर अपनी बालुका में पीएम मोदी की तस्वीर उकेरी है।
वहीं पूर्व अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मोदी के संग अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है और उन्हें देश का एक लोकप्रिय नेता बताया है।
Warm birthday greetings to the founder & most popular leader of New & Self-reliant India, the PradhanSevak of the country & our guardian in public life Shri Narendra Modi Ji. May the Almighty bless you @narendramodi with good health & long life in the service of Bharat Mata🙏 pic.twitter.com/JWag0AW1XB
— Hema Malini (@dreamgirlhema) September 17, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर तबका, हर समुदाय की ओर से बधाई आ रही है। और, लोग अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं।यहां तक विदेशी नेताओं ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने भी अपने टि्वटर अकाउंट पर कई ट्वीट को रिट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देने के लिए आभार जताया है।
28/09/2023,5:51:34 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply