नरेंद्र मोदी-70ः जन्मदिन पर बधाइयों की बाढ़, ममता से लेकर उद्योगपति आनंद महिंद्रा व क्रिकेटर सचिन ने भी दी बधाई

17/09/2020,1:06:36 PM.

कोलकाताहिंदी.कॉम

कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयाें की बाढ़ आई है। राजनीतिक, उद्योगपति-बिजनेसमैन और सेलिब्रिटी से लेकर खिलाड़ी और प्रधानमंत्री के प्रशंसक उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों तक शामिल है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बधाई दी है। इनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर मेरी तरफ से बधाई। मैं आशा करती हूं कि वे स्वस्थ रहे और पूरा वर्ष सफलताओं भरा रहा।

वहीं जाने-माने उद्योगपित आनंद महिंद्रा, जो पीएम मोदी के प्रशंसक रहे हैं, ने भी ट्वीट कर बधाई दै। खास बात है कि उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया है।

महिंद्रा की तरह ही दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी हिंदी में लिखकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है।  उन्होंने ट्वीट के साथ पीएम मोदी के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी लगाई है।

भारत की सबसे बड़ी दूग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने भी अपने खास विज्ञापन के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं कई अन्य लोगों ने भी रचनात्मक ढंग से बधाई दी है जिनमें ओडिशा के प्रसिद्ध बालूका कलाकार सुदर्शन पटनायक भी शामिल है।…उन्होंने पुरी तट पर अपनी बालुका में पीएम मोदी की तस्वीर उकेरी है।

वहीं पूर्व अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने मोदी के संग अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी है और उन्हें देश का एक लोकप्रिय नेता बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर तबका, हर समुदाय की ओर से बधाई आ रही है। और, लोग अपने-अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं।यहां तक विदेशी नेताओं ने भी बधाई दी है। पीएम मोदी ने भी अपने टि्वटर अकाउंट पर कई ट्वीट को रिट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देने के लिए आभार जताया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *