नाराज मंत्री राजीव बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र में लगे ‘और नहीं बाहरी’ के पोस्टर

22/12/2020,11:21:02 AM.

 

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज चल रहे वन मंत्री राजीव बनर्जी को मनाने की कोशिशें तृणमूल कांग्रेस की ओर से लगातार हो रही हैं लेकिन इसमें सफलता मिलती नहीं दिख रही।

अब राजीव के विधानसभा क्षेत्र हावड़ा जिले के डोमजूर में “बाहरी व्यक्ति नहीं चाहिए” के पोस्टर लगाए गए हैं जिसकी वजह से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। पोस्टर के नीचे इसे लगाने वालों के तौर पर तृणमूल कर्मी वृंद का नाम दिया गया है। दरअसल राजीव बनर्जी को मनाने के लिए तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो बार बैठक कर चुके हैं। एक दिन पहले ही बैठक हुई है लेकिन अब एक बार फिर इस तरह के पोस्टर लगने से खबर है कि उनकी नाराजगी और अधिक बढ़ेगी। एक दिन पहले ही हुगली जिले में शुभेंदु अधिकारी के साथ राजीव बनर्जी के पोस्टर लगाए गए थे जिस पर नीचे तृणमूल कर्मी वृंद लिखा था।

हालांकि जिला तृणमूल अध्यक्ष दिलीप यादव ने दावा किया था कि भाजपा वालों ने पोस्टर लगाए थे लेकिन भाजपा का कहना था कि तृणमूल की आपसी गुटबाजी का परिणाम है। इसके पहले राजीव बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र डोमजूर में भी शुभेंदु अधिकारी के साथ राजीव के कई सारे पोस्टर लगे थे। अब उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में “बाहरी व्यक्ति और नहीं चाहिए” के पोस्टर लगे हैं जिसकी वजह से माना जा रहा है कि यह पोस्टर राजीव के खिलाफ लगाए गए हैं। हालांकि इस बारे में ना तो अभी तृणमूल कांग्रेस ने कुछ कहा है और न ही राजीव बनर्जी की ओर से कोई बयान आया है। गौर हो कि पिछले कई दिनों से वह अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *