10/09/2020,7:27:13 PM.
|
-न्यूज प्रहर की खबर का असर
-बर्नपुर डेली मार्केट में मास्क ना पहने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,…और आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी से लेकर पुलिस कमिश्नर सुकेश कुमार जैन तक लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील बार-बार कर रहे हैं….लेकिन काफी सारे लोगों पर इसका असर नहीं हो रहा है….
बर्नपुर डेली मार्केट में सब्जी बिक्रेता, दुकानदार और ग्राहक बिना मास्क के ही रोजोना दिखाई देते हैं।…आपके प्रिय न्यूज प्रहर ने दो दिन पहले अपनी एक खबर में लोगों की इस लापरवाही को दिखाया था…अब इसका असर भी हुआ है… प्रशासन और पुलिस ने बर्नपुर डेली मार्केट में पहुंच कर कार्रवाई की है।….बृहस्तपतिवार सुबह को आसनसोल के एसडीओ और हीरापुर थाने के प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर पुलिस अधिकारी जब मार्केट में दाखिल हुए तो जैसे हड़कंप मच गया। बिना मास्क पहने कई सारे लोगों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कई सारे दुकानदार भी बिना मास्क के पुलिस की पकड़ में आ गए।…
पुलिस ने सड़कों पर बिना मास्क पहने चलने वाले लोगों को भी पकड़ा। उनकी तस्वीरें भी उतारी गईं। सड़कों पर भी पुलिस को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई से आने वाले दिनों में यह जरूर होगा कि लोग सड़कों पर निकलते समय मास्क पहनेंगे।ी
तृणमूल की पश्चिम बर्दवान जिला कार्यकारिणी की सूची जारी
-पार्टी के कद्दावर नेताओं ने जारी की सूची
कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर तृणमूल कांग्रेस की पश्चिम बर्दवान जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई। इसके लिए बृहस्पतिवार को आसनसोल के उषाग्राम स्थित जिला तृणमूल कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई जिसमें जिला चेयरमैन मलय घटक, जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, संयोजक हरेराम सिंह व युवा तृणमूल के जिला अध्यक्ष रूपेश यादव समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।….मलय घटक ने पार्टी के प्रमुख पदों के पदाधिकारियों के बारे में जानकारी दी…बाइट
उसके बाद पार्टी के जिला संयोजक हरेराम सिंह ने भी पार्टी के अन्य पदों के बारे में मीडिया को बताया–बाइट
तृणमूल कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की नई सूची में चौंकाने वाला नाम विमान आचार्या है जिन्हें कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। महेश्वर मुखर्जी से यह पद लेकर विमान आचार्य को अध्यक्ष का पद दिया गया है। बहरहाल जिला कार्यकारिणी की नई सूची को लेकर कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति है। बाइट —जितेंद्र तिवारी
22/10/2023,9:21:25 PM. Read more
28/09/2023,5:37:49 PM. Read more
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply