पत्रकारों को लेकर महुआ मैत्र की टिप्पणी से टीएमसी ने झाड़ा पल्ला

08/12/2020,7:41:15 PM.

 

सांसद महुआ का निजी कथन है, पार्टी का नहीं : सुव्रत मुखर्जी

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद महुआ मैत्र के सार्वजनिक रूप से पत्रकारों को ‘दो पैसे के पत्रकार’ कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस नेता सुव्रत मुखर्जी ने कहा कि महुआ क्या बोली हैं, हमें पता नहीं। हमने मामले की जांच नहीं की है। लेकिन हां इतना कहा जा सकता है कि यह उनका व्यक्तिगत कथन है, पार्टी का नहीं।

मुखर्जी यहां तृणमूल भवन में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। मुखर्जी ने कहा कि हमारी सुप्रीमो मीडिया के साथ सद व्यवहार करती हैं। हमलोग भाईचारा बरकरार रखते हैं, जिन्होंने ऐसा कहा है, शायद वह नहीं जानते हों।
तृणमूल सांसद महुआ मैत्र की टिप्पणी को लेकर कई नेताओं ने उनसे क्षमा मांगने की मांग की है। मंगलवार शाम तक इस मामले में महिला सांसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *