30/11/2020,7:19:11 PM.
|
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके में 23 वीं मंजिल से एक 12 साल के बच्चे ने छलांग लगाकर जान दे दी है। घटना आनंदपुर थाना क्षेत्र की है।
कोलकाता पुलिस ने बताया गया है कि घटना सोमवार सुबह 9:00 बजे की है। जिस इमारत में वह अपने पूरे परिवार के साथ रहता था, उसी बिल्डिंग की सबसे आखिरी मंजिल पर जाकर छलांग लगा दी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी बच्चे को छलांग लगाते हुए देखा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगों के बयान रिकॉर्ड किये। मामले की जांच में कोलकाता पुलिस का खुफिया विभाग भी सहयोग कर रहा है। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह परीक्षाओंं को लेकर काफी तनाव में रह रहा था। संभवतः इसी वजह से उसने खुदकुशी की है।
© 2015 - 2020 kolkatahindi.com
Design & Develop by GWS
Leave a Reply