पांचवें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, कोलकाता में पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर

06/12/2020,11:07:32 AM.

 

कोलकाता: रविवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में करीब 28 पैसे और डीजल के दाम में लगभग 30 पैसे की बढ़ोतरी की है।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक आज कोलकाता में पेट्रोल 84.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 73.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुम्बई में पेट्रोल 90.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.20 रुपये प्रति लीटर हो गई है। चेन्नई में पेट्रोल 86.21 रुपये और डीजल 78.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।

देश के प्रमुख महानगरों में डीजल-पेट्रोल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल-83.41 डीजल-73.62 रुपये प्रति लीटर

मुम्बई- पेट्रोल-90.01 डीजल-80.20 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल-86.21 डीजल-78.93 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता-पेट्रोल-84.86 डीजल-77.15 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु- पेट्रोल 86.16 डीजल-78.00 रुपये प्रति लीटर

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये और डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर चला गया था। दो साल से भी अधिक समय में यह पहला मौका है जब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपये से ऊपर गई है। डीजल-पेट्रोल की कीमतों में आज लगातार पांचवें दिन बढ़त देखने को मिली है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *