पाकिस्तानी टीम पहले अभ्यास मैच के लिए तैयार, मैदान में बहाया पसीना

28/09/2023,5:37:49 PM.

कोलकाताः क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज तो 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा, लेकिन उससे पहले वार्म अप मैच यानी अभ्यास मैच के लिए टीमों को शुक्रवार से ही दमखम लगाना पड़ेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार की शाम हैदराबाद पहुंची थी और एयरपोर्ट पर गर्मजोशी भरे स्वागत से कप्तान बाबर आजम और उनकी टीम के सदस्य काफी खुश दिखाई दिये थे। लेकिन शुक्रवार से मैदान पर उनकी  असली परीक्षा शुरू होने जा रही है। पाकिस्तानी टीम अपना पहला अभ्यास मैच शुक्रवार को हैदराबाद में ही न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी। न्यूजीलैंड की टीम भी कल शाम को हैदराबाद पहुंची थी।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गुरुवार की सुबह-सुबह मैदान पर उतर कर अभ्यास किया है। अब देखना है कि पिछले विश्व कप की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड की टीम के साथ पाकिस्तानी टीम कैसा खेल दिखाती है। पाकिस्तान विश्वकप में अपना पहला मैच खेलने के पहले एक और अभ्यास मैच खेलेगी। उसका दूसरा अभ्यास मैच तीन अक्टूबर को हैदराबाद में ही ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। विश्वकप की शुरुआत से पहले यह आखिरी वार्म अप मैच होगा। इसके बाद पाकिस्तान टीम अपना पहला विश्व कप मैच छह अक्टूबर को नीदरलैंड के साथ खेलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *