प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बंद किया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय, पाठकों में नाराजगी

22/01/2021,2:08:50 PM.

कोलकाताः  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोलकाता आगमन हो रहा है। इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देकर यहां का राष्ट्रीय पुस्तकालय को बंद कर दिया गया है। इससे पाठकों में नाराजगी है।

शुक्रवार को पुस्तकालय के सदस्यों ने बताया है कि पहले राष्ट्रपति से लेकर अन्य विशेष अतिथि यहां आ चुके हैं लेकिन कभी भी राष्ट्रीय पुस्तकालय बंद नहीं किया गया। शनिवार को नेताजी बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री कोलकाता में रहेंगे। राष्ट्रीय पुस्तकालय में भी उनका एक कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुस्तकालय को आज दोपहर 3:30 बजे से बंद करने का निर्णय लिया गया है।

पुस्तकालय के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के कोच्चि काशी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुस्तकालय को बंद रखने का निर्देश केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री के दौरे की वजह से सुरक्षा का खतरा ज्यादा है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। पाठकों का कहना है कि राष्ट्रीय पुस्तकालय में जो लोग किताबें पढ़ते हैं, वह भाषा भवन में बैठकर पढ़ते हैं और जहां कार्यक्रम होना है, उससे भाषा भवन की दूरी अधिक है। दोनों हॉल एक दूसरे से कनेक्टेड भी नहीं है। ऐसे में पुस्तकालय बंद करने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *